उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू, हर साल सीधे खाते में आएंगे 6000 रुपये
उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने योजना का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का कल्याण सदैव प्रधानमंत्री मोदीजी की पहली प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत इस दिशा में एक और मजबूत कदम है।इस योजना से हर साल 6000 रुपए की प्रोत्साहन राशि सीधे सीमांत व छोटे किसानों के खाते में जाएगी।
सीएम रावत ने कहा कि इस योजना से उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों के किसानों को व्यापक फायदा होगा। प्रदेश के 92% किसान 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले हैं। पीएम किसान सम्मान निधि उनके लिए वरदान साबित होगी। मैं समस्त किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।
आगे उन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी जी ने कई कदम उठाए।22 फसलों के MSP में लागत से डेढ़ गुना वृद्धि की गई, नीम कोटेड यूरिया से उर्वरकता में वृद्धि हुई, किसानों को बीज से बाजार तक आदर्श व्यवस्था दी गई। ये सारे कदम अन्नदाता सुखी भव के भाव को चरितार्थ करते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News