Uttarakhand यहां पोस्टमास्टर ने ही लोगों के करीब 2 करोड़ गायब कर दिये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने विभिन्न गांव के करीबन 1500 लोगों के करीब दो करोड़ रुपए गायब कर दिए हैं। दरअसल पोस्ट ऑफिस में अपने बचत खातों और विभिन्न योजनाओं से जुड़े खातों में लोग पैसे जमा करने के लिए आते थे लेकिन पोस्ट मास्टर पर आरोप है कि वह खातों में पैसा जमा नहीं करता था जबकि लोगों के पासबुक में एंट्री कर उनको वापस भेज देता था। पोस्ट मास्टर पर आरोप है कि सालों से वह इस तरह की हरकतें कर रहा था जिसके कारण आसपास के गांव के करीब 1500 लोगों के डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा पोस्ट मास्टर ने गायब कर दिये।
यह घटना उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकासखंड के थाति गांव की है, यहां थाती पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर धर्म सिंह शाह पर यह आरोप लगा है। लोगों को इसकी जानकारी तब मिली जब वह अपने खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंचे, तब लोगों को पता चला कि उनके खातों में पैसे तो जमा ही नहीं हुए हैं। इसके बाद लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद पोस्ट मास्टर धर्म सिंह शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पोस्ट मास्टर फरार हो गया, करीब 3 महीने बाद सोमवार शाम को पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट मास्टर को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्ट ऑफिस में लंबे समय से हो रहे इस घोटाले पर सवालिया निशान भी उठने लगे हैं, बताया जा रहा है कि 2014 के बाद पोस्ट ऑफिस में किसी तरह का कोई ऑडिट भी नहीं हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)