Uttarakhand बवाल : विभाग ने RSS को बुलाया, मंत्री और विपक्ष ने कहा गलत है
उत्तराखंड में 16 जुलाई को हरेला पर्व को मनाने को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है, वन विभाग के मुखिया और सबसे बड़े अधिकारी ने एक शासनादेश जारी कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को हरेला पर्व में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करने के लिए आमंत्रित किया है, इसको लेकर राज्य में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। नेता विपक्ष और कांग्रेस की नेता इंदिरा हृदयेश ने इस पर सख्त आपत्ति जताई है, इंद्रा हिरदेश की आपत्ति के बाद राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इसे गलत बताया है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हैरानी जताते हुए कहा है कि कैसे सरकार केवल आर एस एस या किसी भी संगठन को ऐसे शासनादेश जारी कर वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित कर सकती है, इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि उन्हें आर एस एस से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन शासनादेश जारी करने से है तो वहीं राज्य के वन मंत्री ने भी मीडिया से बातचीत में कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक कार्य को कोई पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन इस तरह से राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा आदेश जारी करना गलत है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या राज्य में वन मंत्री और वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के बीच में इस आदेश को लेकर क्या किसी तरह का समन्वय नहीं था, आगे देखिए वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक का वह पत्र जिस पर बवाल मचा हुआ है….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)