उत्तराखंड : पत्नी पर कर रहा था खुखरी से हमला, बीच में आया पुलिसकर्मी, कर दिया लहूलुहान
उत्तराखंड से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, एक व्यक्ति अपने परिवार और पत्नी पर खुखरी से जानलेवा हमला करने जा रहा था, इसी बीच पुलिस को खबर लग गई। एक बहादुर सिपाही घटनास्थल पर पहुंच गया, जैसे ही पति खुखरी से अपनी पत्नी पर हमला कर रहा था, बहादुर पुलिसकर्मी बीच में कूद पड़ा। खुखरी पुलिसकर्मी पर जा लगी, इसके बाद पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गया।
ये घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र के नेहरू ग्राम की है, यहां रहने वाला पूर्व फौजी संदीप सिंह रावत किसी बात को लेकर अपने परिवार पर काफी गुस्सा हो गया, संदीप सिंह रावत ने खुखरी निकाल ली और वह परिवार वालों को मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच पत्नी भारती रावत ने पुलिस को खबर कर दी, गश्त पर तैनात दो चीता पुलिसकर्मी कांस्टेबिल गोपालदास व राजेश सिंह कुंवर , संदीप सिंह रावत के घर पहुंचे, यह देखकर संदीप और बिफर पड़ा और उसके सर पर खून सवार हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह खुखरी लेकर पत्नी भारती पर हमला करने के लिए दौड़ा, धमकी दी कि उसने पुलिस को बुलाया है पहले उसी को जान से मारेगा। यह देख पुलिसकर्मी संदीप को पकड़ने के लिए दौड़े। संदीप ने जैसे ही खुखरी से भारती पर वार करने की कोशिश की तो राजेश सिंह कुंवर बीच में आ गया।
खुखरी कॉन्स्टेबल राजेश को लग गई, खुकरी राजेश के चेहरे पर लगी और उसके चेहरे से खून बहने लगा। यह देखकर संदीप वहां से भाग निकला, उसके बाद मौके पर और पुलिस फोर्स बुलाई गई और कुछ ही देर के बाद संदीप सिंह रावत को पास में से ही गिरफ्तार कर लिया गया। कॉन्स्टेबल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)