Skip to Content

उत्तराखंड की बहादुर बेटी, कम उम्र में शादी होने लगी तो लगा दिया पुलिस को फोन

उत्तराखंड की बहादुर बेटी, कम उम्र में शादी होने लगी तो लगा दिया पुलिस को फोन

Closed
by May 25, 2019 All, News

जैसा कि आप जानते हैं कि कम उम्र में नाबालिग बच्चों की शादी करवाना कानूनन अपराध है और इसको लेकर समय-समय पर जनता को जागरूक भी किया जाता है। कम उम्र में शादी करवाने पर अगर कोई परिवार पकड़ा जाता है और पुलिस उसे गिरफ्तार करती है और उसे सजा भी मिलती है। आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी बेटी के बारे में बताते हैं जिसके घर वाले कम उम्र में उसकी शादी कर रहे थे और जिस दिन शादी थी उसी दिन सवेरे इस लड़की ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने यह शादी रुकवा दी है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा इलाके में एक लड़की के मां-बाप कम उम्र में उसकी शादी कर रहे थे, लड़की ने जिस रोज शादी होनी थी यानि शनिवार सवेरे, इस बात की जानकारी 112 नंबर पर दी। जब यह जानकारी एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को मिली तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह शादी रुकवा दी और मामला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंप दिया। शादी से जुड़े दोनों पक्षों से पूछताछ पर उन्होंने बताया लड़की कुछ ही महीनों में बालिग होने वाली थी। इस तरह उत्तराखंड की एक बेटी ने अपने साथ होने वाले अन्याय से अपने को बचा लिया।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media