उत्तराखंड की यूपी-हरियाणा सीमा पर PAC तैनात, सख्त आदेश, न घुसने पाए कोई कांवड़िया
आज सावन का पहला सोमवार है, उत्तराखंड में लोग इस मौके पर स्थानीय मंदिरों में जल चढ़ा रहे हैं। हर साल हरिद्वार में होने वाला प्रसिद्ध कांवड़ मेला इस बार कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया है, कोई भी कांवड़िया जल लेने के लिये हरिद्वार न आने पाये इसके लिये खास इंतजाम किये गये है। उत्तराखंड से लगी हुई उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमाएं इसको देखते हुए पूरी तरह सील कर दी गई हैं, खासकर हरिद्वार से जुड़ी सीमाओं पर खासी सतर्कता बरती जा रही है। भगवानपुर में मंडावर और मंगलौर में नारसन और लक्सर में पुरकाजी और बालावाली का बॉर्डर सील कर दिया गया है। हरिद्वार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच इस बार कांवड़ मेले को स्थगित करने को लेकर पहले ही सहमति बन चुकी है, जलाभिषेक के लिये राज्य सरकार की ओर से दूसरे राज्यों को गंगाजल देने का दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है। दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को हरिद्वार न आने की नसीहत देन के लिये सीमा पर पुलिस की ओर से बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)