कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आ सकते हैं पीएम मोदी, PMO से मिला है सकारात्मक जवाब
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है, अगले महीने होने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर आ सकते हैं अमर उजाला अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में होने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में सकारात्मक जवाब मिलने से विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। दीक्षांत समारोह में नव स्थापित विवेकानंद पीठ का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. सौमित्र रावत को मानद उपाधि दिए जाने का प्रस्ताव है।
अखबार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राणा के हवाले से बताया है कि नवंबर दूसरे पखवाड़े में नैनीताल में विवि का 16वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के बारे में खुद उनकी पीएमओ में अनेक दौर की वार्ता हो चुकी है।पीएमओ से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद मोदी की अगवानी की तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्ष 1973 में कुमाऊं विवि की स्थापना के 47 वर्षों में यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री यहां किसी आयोजन में आएंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)