पिथौरागढ़ पुलिस के दो सिपाही 8 किलो चरस के साथ पकड़े गए, दोनों को किया गया गिरफ्तार
किच्छा पुलिस ने चरस की तस्करी में लिप्त पुलिस के दो सिपाहियों को उनके दो अन्य साथियों के साथ 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ सितारंगज वीर सिंह के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक किच्छा चन्द्र मोहन सिंह के पर्यवेक्षण मे आज 12 जून 2021 को एसएसआई राजेश पाण्डे मय, एसआई सतेन्द्र बुटोला, कां. शंकर बिष्ट, त्रिलोक पाण्ड, अर्जुन पाल व प्रवेश के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि लालपुर, मजार की पुलिया के पास दो सफेद कार खड़ी हैं जिसमें बैठे व्यक्तियो कें पास चरस है और वे उसे बेचने के लिये डील कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को चारों तरफ से घेर लिया और गाड़ियों की तलाशी ली तो एक कार होण्डा अमेज यूके04 एस/2114 में विपुल शैला पुत्र चन्द्र सिंह शैला निवासी आदर्श कालोनी, खटीमा तथा पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी, खटीमा तथा दूसरी कार वैगनआर यूके05 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाऊ, खटीमा तथा दीपक पाण्डे पुत्र मुरलीधर पाण्डे निवासी खेती खान, थाना लोहाघाट, जिला चम्पावत बैठे मिले। जिन्होंने बताया कि उनकी दोनों कारों में चरस है। जिस पर सीओ सितारगंज वीर सिंह को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद सीओ की निगरानी में अमेज कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1.094 किलोग्राम चरस व वैगनआर की तलाशी लेने पर 6.914 किलोग्राम चरस ( कुल 8.008 किलोग्राम ) चरस बरामद हुई।पूछताछ करने पर पता चला कि प्रभात सिंह बिष्ट तथा दीपक पाण्डे उत्तराखंड पुलिस के सिपाही हैं और पिथौरागढ़ में तैनात हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)