पिथौरागढ़ : नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पिथौरागढ़ जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, यह गिरफ्तारी थल थाने की पुलिस की ओर से की गई है, आरोपी व्यक्ति बागेश्वर का निवासी है, पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
दरअसल 27 जनवरी को पिथौरागढ़ जिले के थल थाने में परिजनों की ओर से युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बागेश्वर निवासी आरोपी को वन क्षेत्र गर्जिया रामनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कमरे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है।
22 वर्षीय आरोपी का नाम चंद्रशेखर है और पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह बहला-फुसलाकर नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया था। उसके बाद उसने नाबालिक लड़की के साथ मंदिर में शादी भी की, पुलिस ने वन क्षेत्र गर्जिया रामनगर से आरोपी के कमरे से नाबालिग छात्रा को भी बरामद कर लिया है। दरअसल 26 जनवरी को थल थाने में नाबालिग छात्रा के परिजनों की ओर से रिपोर्ट लिखवाई गई थी कि उनकी बेटी स्कूल गई थी और उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर पॉक्सो के साथ-साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया गया है।
खटीमा में वन्यजीव तस्कर खाल के साथ गिरफ्तार
भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर वन्यजीव अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की है । उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा इंडो नेपाल बॉर्डर पर S.T.F.की सूचना पर वन विभाग की सयुंक्त टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब तस्करी कर ले जा रहे तेंदुए की खाल को राज्य से बाहर बेचने तस्कर ले जा रहा था। जानकारी देते हुए वन विभाग के S.D.O.ने बताया कि खटीमा वन विभाग रेंज के अंतर्गत सीमा पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले वन्य जीव तस्कर को एक खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है ओर पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। फिलहाल वन अधिनियम एक्ट के तहत पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट– सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)