पिथौरागढ़ : अब नेपाल से आना-जाना पहले की तरह नहीं रहा सामान्य, धारचूला से झूलाघाट तक नया नियम लागू
महामारी को देखते हुए पिथौरागढ़ जिले में नेपाल को जोड़ने वाले बलुवाकोट, जौलजीबी, धारचूला और झुलाघाट के झूलापुलों पर मार्च के बाद लगातार आवागमन बंद रहा है। लेकिन नेपाल में काफी भारतीय पेंशनर होने और नेपाल और भारत के बीच में सीमाई इलाकों में रोटी-बेटी के संबंध होने के कारण स्थानीय लोगों की ओर से रिक्वेस्ट करने के बाद पिछले कुछ समय से थोड़े-थोड़े समय के लिए इन झूला पुलों को खोला जा रहा है। जितने समय के लिए झूला पुल खोले जा रहे हैं इतने समय में भारत से नेपाल जाने वाले और नेपाल से भारत आने वालों लोगों की भीड़ इन पुलों पर जमा हो जा रही है। इसको देखते हुए दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन ने अब एक नई व्यवस्था लागू की है। अब पहले की तरह पिथौरागढ़ जिले में भारत और नेपाल के बीच में मुक्त आवागमन नहीं हो पाएगा।
एसडीएम धारचूला अनिल कुमार के अनुसार स्थानीय लोगों की दिक्कतों को देखते हुए थोड़े समय के लिए इन झूला पुलों को खोला जा रहा था लेकिन इसमें काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन ने इन झूला पुलों पर पास व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। इन पुलों से नेपाल जाने वाले और नेपाल से भारत आने वाले लोगों को अब अपने स्थानीय प्रशासन से पास बनवाना होगा, यह फैसला भीड़ नियंत्रण के लिए किया गया है।
दरअसल पिथौरागढ़ जिले में झूलाघाट, धारचूला, बलुवाकोट और जौलजीबी में दोनों देशों को जोड़ने वाले झूला पुल स्थित हैं। नेपाल में कई ऐसे लोग रहते हैं जो पूर्व में भारतीय सेना से जुड़े रहे हैं और इन्हें अपनी पेंशन लेने के लिए भारत आना पड़ता है, वहीं सीमाई इलाकों में दोनों देशों के बीच में रोटी-बेटी के संबंध हैं। नेपाल के कई सीमा के गांव के लोग अपनी रोज की जरूरतों के लिए भारतीय बाजारों पर निर्भर हैं, ऐसे में लोगों को इन झूला पुलों से आवागमन करने की जरूरत पड़ती है। मार्च के बाद से काफी लंबे समय तक ये झूला पुल पूरी तरह से बंद रहे हैं। बीच-बीच में कुछ समय के लिए स्थानीय लोगों की दिक्कतों को देखते हुए दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन ने कुछ समय के लिए झूला पुल खोले थे लेकिन इस थोड़े से समय में यहां पर आने जाने वालों की काफी भीड़ बढ़ जा रही है, इसको देखते हुए अब इन पुलों पर पास सिस्टम लागू कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)