उत्तराखंड : मेले से आ रहे पति-पत्नी पर तेंदुए का हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल
उत्तराखंड में इलाके के मेले से घर लौट रहे पति-पत्नी पर तेंदुए ने हमला कर दिया, इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पत्नी की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल है।
यह घटना पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक की है, यहां मोस्टामानू मेले से घर लौट रहे पपदेव गांव के मनोज कुमार और उसकी पत्नी किरन मंगलवार शाम को जब अन्य लोगों के साथ शिव मंदिर के समीप पहुंचे तो एकाएक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुए ने किरन के गले में दांत गाड़ दिए। जब मनोज पत्नी को छुड़ाने लगा तो तेंदुए ने उसके पर भी हमला कर दिया। साथ में चल रहे लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। आनन-फानन में लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनोज पिथौरागढ़ बाजार में वेल्डिंग का काम करता है और दोनों के दो छोटे बच्चे हैं । इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)