उत्तराखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, नानी को पहाड़ से धक्का देकर मार डाला, कारण करेगा हैरान
उत्तराखंड से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है, एक व्यक्ति ने अपनी नानी को पहाड़ी से धक्का दे दिया और उसके बाद गला घोंटकर उसे मार डाला। इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, हत्या का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाओगे।
ये घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के सुन्यूणा गांव की है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार शाम को गंगोलीहाट से 15 किमी दूर सुन्यूणा गांव के लमकटिया जंगल में स्यूलधूरा के पास बुजुर्ग महिला का शव देखा। महिला की शिनाख्त गेरुवा निवासी राधिका देवी (65) पत्नी स्व. देव राम के रूप में हुई।इस पूरे मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर सुन्यूणा निवासी विजय कुमार (23) उर्फ बिट्टू पुत्र राजेंद्र प्रसाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि राधिका देवी उसकी रिश्ते की नानी है। बृहस्पतिवार को राधिका उसे स्यूलधारा के पास मिली। दोनों ने एक साथ धारे में पानी पिया। इस बीच विजय ने वृद्धा के पास रखे रुपये देख लिए, उसने महिला को धक्का देकर ढलान में लुढ़का दिया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद उसने महिला के पास से 1200 रुपये निकाले और शव को स्यूलधार के जंगल में फेंक दिया।
विजय के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, इस घटना से इलाके में हर कोई हैरान है, हर किसी का कहना है कि विजय की इस हरकत ने मानवता को शर्मसार किया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)