पिथौरागढ़ : तेंदुए ने बनाया एक महिला को अपना शिकार, इलाके में दहशत का माहौल
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर मौड़ी गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया। गांव से लगभग आधा किमी दूर गुलदार महिला के मांस को खाता हुआ मिला।
दरअसल कनालीछीना ब्लॉक के रसियापाटा क्षेत्र के मोड़ी गांव में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे सरुली देवी 60 पत्नी जमुना दत्त्त घर के आगे खेत में काम कर रही थी, तभी एक गुलदार सरुली देवी को खेत से उठाकर ले गया।
ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे लेकिन अंधेरा होने के कारण गुलदार किधर गया ये पता नहीं चल सका । ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद दो घंटे बाद गांव के पास ही गुलदार महिला के मांस को खाता नजर आया।
ग्रामीणों ने पत्थर फेंककर गुलदार को भगाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन और वन विभाग को आज शुक्रवार को दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वन विभाग और प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर मौके का जायजा लिया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की तैयारी भी चल रही है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में गुलदार काफी दिनों से सक्रिय है, इससे पहले गुलदार ने स्थानीय लोगों के कई जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)