Uttarakhand शादी के फेरों के बीच दुल्हे को कोरोना संक्रमण का पता चला, फिर क्या हुआ पढ़िये
पिथौरागढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शादी में फेरे के वक्त दूल्हे की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद वहां मौजूद हर व्यक्ति में हड़कंप मच गया, बारात पिथौरागढ़ के जाख पुरान से चंडाक के एक गांव में आई हुई थी। बताया जा रहा है कि दूल्हा 4 दिन पहले ही दिल्ली से आया था और उत्तराखंड में प्रवेश करते समय दूल्हे का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया था। दूल्हे की बारात जाख पुरान से चंडाक के गांव गई हुई थी और ठीक सात फेरे चल रहे थे उसी वक्त प्रशासन के नुमाइंदे दूल्हे की कोरोनावायरस रिपोर्ट लेकर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि दूल्हे की कोरोनावायरस जांच चंपावत जिले में की गई थी। कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद चंपावत जिले के अधिकारियों ने पिथौरागढ़ जिले के अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पिथौरागढ़ जिले के अधिकारियों ने भी दूल्हे की तलाश शुरू कर दी, दूल्हे द्वारा दिए गए पते के आधार पर जब पिथौरागढ़ जिले के अधिकारी दूल्हे के गांव में पहुंचे तो पता चला कि दूल्हे की बारात जा चुकी है। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारी चंडाक पहुंचे, जहां दूल्हे की बारात गई हुई थी। जिस वक्त अधिकारी चंडाक पहुंचे उस वक्त दूल्हे और दुल्हन के सात फेरे चल रहे थे।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सात फेरे पूरे होने दिये और उसके बाद बारात में मौजूद लोगों को दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन थोड़ी देर के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का सहयोग किया। अधिकारियों की ओर से दूल्हे को आइसोलेट कर दिया गया, वहीं दुल्हन सहित बारात में मौजूद करीब 50 लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। दूल्हे में कोई लक्षण नहीं है इसलिए दूल्हे को कोविड-19 सेंटर में भर्ती नहीं कराया गया, दूल्हे को आइसोलेट करने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने दुल्हन और बारात में मौजूद अन्य लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोनावायरस रिपोर्ट आने तक सभी लोगों को आइसोलेट होने के लिए कहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)