Uttarakhand अनियंत्रित ट्रक ने प्रधानाचार्य की जान ले ली, कोरोना ड्यूटी से घर लौट रहे थे
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट-बेरीनाग मोटर मार्ग पर एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहुी एक कार को टक्कर मार दी, घटना में राइंका खिरमांडे के प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग घायल हो गए, मेडिकल में ट्रक चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
ये घटना शुक्रवार शाम की है, राइंका खिरमांडे में तैनात प्रधानाचार्य तेज सिंह मेहरा (57) बतौर कोरोना नोडल अधिकारी के तौर पर खिरमांडे क्षेत्र में ड्यूटी के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान गंगोलीहाट के पास सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। घटना में वाहन चला रहे प्रधानाचार्य तेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे शिक्षक लक्ष्मण सिंह रावत घायल हो गए।
पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गंगोलीहाट निवासी प्रधानाचार्य तेज सिंह मेहरा की मौत से इलाके में काफी शोक है, उनके साथी शिक्षक भी उनकी मौत के कारण काफी दुखी हैं। वो डूनी गांव के रहने वाले थे और ख़िरमाण्डे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे।तेज सिंह की पत्नी लीला मेहरा भी शिक्षिका हैं और पुत्री चंदा मेहरा वन विभाग में कार्यरत हैं, बेटा छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)