पिथौरागढ़ : प्रकाश पंत की सीट पर मयूख की ना के बाद कांग्रेस कर सकती है अपने इस पुराने नेता को आगे
उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री और पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव के बीच राजनीतिक जंग काफी रोचक हो गई है, एक ओर जहां बीजेपी ने पूर्व विधायक प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को आगे बढ़ाया है, बीजेपी यहां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर बड़ी रोचक स्थिति बनी हुई है। प्रदेश कांग्रेस यहां पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी और विधायक रहे मयूख महर को आगे करना चाह रही थी लेकिन मेहर ने अपने स्वास्थ्य का कारण बताते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया । सूत्रों की मानें तो अब यहां पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस अपने एक पुराने नेता को उतार सकती है।
मयूख महर के मना करने के बाद यहां पर कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी लेकिन अब राज्यसभा सदस्य रहे महेंद्र सिंह मेहरा का नाम काफी आगे चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह खुद पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं और पार्टी का कहना है कि पिथौरागढ़ की जनता से बातचीत करने के बाद ही यहां पर कोई मजबूत प्रत्याशी उतारा जाएगा। जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं उसको देख कर लग रहा है कि पार्टी यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देना चाहती है। यह अलग बात है कि पार्टी को यहां पर कोई मजबूत उम्मीदवार मिल नहीं रहा, ऐसे में पार्टी सूत्रों का कहना है कि महेंद्र सिंह महरा या मथुरा दत्त जोशी में से किसी एक को कांग्रेस टिकट दे सकती है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)