Uttarakhand सख्ती के बीच पियक्कड़ों के गले तर, कुछ शराबी बोले काफी महत्वपूर्ण बात
उत्तराखंड में आज अधिकतर जगहों पर सवेरे 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच शराब की दुकानें खुली रहीं, दुकानों पर पियक्कड़ों की लंबी-लंबी लाइन देखी गई। 1 महीने से भी ज्यादा समय से सारी दुकानें बंद होने के कारण इनको काफी परेशानी हो रही थी। आज जैसे ही दुकानें खुली राज्य के तकरीबन हर हिस्से में सवेरे से ही ठेकों के बाहर पियक्कड़ों की लाइन लग गई थी। कई जगह पर ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ रहे थे तो पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बागेश्वर, ग्वालदम, कोटद्वार, हल्द्वानी जैसी जगहों पर पुलिस को ठेकों के बाहर लोगों को नियंत्रित करने में काफी परेशानी होती देखी गई।
राज्य में कुछ जगहों पर लोगों ने महंगी शराब बेचने का भी ठेके वालों पर आरोप लगाया, दिनभर लाइन में लगकर भी लोगों ने अपने लिए शराब खरीदी, इस दौरान लोग आपस में बातें करते भी नजर आए। कई शराबियों का यह कहना था कि अगर शराब की दुकान के बाहर शराब खरीदते वक्त ज्यादा हुड़दंग करेंगे तो प्रशासन दुकान को बंद कर देगा, इसलिए शराबी खुद ही अनुशासन में देखे गए। कुछ शराबियों का यह भी कहना था कि सरकार को शराब पर कुछ कोरोनावायरस कर लगा देना चाहिए, इससे सरकार को कोविड-19 से लड़ने के लिए काफी फंड भी मिलेगा। शराबियों का तर्क था कि बहुत सारे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से महंगी शराब भी खरीदी, ऐसे में अगर सरकार कोविड-19 से लड़ने के लिए शराब को कुछ महंगा भी कर देती है तो ज्यादा लोगों को परेशानी नहीं होगी। दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से राज्य में शाम से सवेरे 7:00 बजे तक लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, लोगों से कहा जा रहा है कि इस समय के दौरान वैसे ही लॉकडाउन का पालन करें जैसे लोग लॉकडाउन की शुरुआत में कर रहे थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)