PUBG पर बैन से अभिभावकों में खुशी, बोले इससे बच्चे आत्महत्या कर रहे थे और बरबाद हो रहे थे
भारत और चीन के बीच तनाव के बीच सरकार ने अब लोकप्रिय चीनी एप टिक टॉक के बाद लोकप्रिय गेम पब्जी को बंद कर दिया है। केंद्र सरकार ने पबजी के साथ साथ 118 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले सरकार एक बार 59 चीनी एप और एक बार 47 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। पब्जी पर प्रतिबंध लगाने से युवाओं के अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है। दरअसल पब्जी गेम के कारण कई युवा मानसिक तनाव में आ जा रहे हैं और कई युवाओं ने आत्महत्या कर ली है।
अभिभावकों का कहना है कि इस फैसले से उन्हें काफी खुशी हुई है क्योंकि पब्जी गेम के कारण युवा बर्बाद हो रहे थे और कई युवाओं की आत्महत्या की घटना भी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को चीन पर एक आर्थिक दबाव के तौर पर भी देखा जा रहा है, अभी तक भारत की ओर से चीन के करीब 14 ऐप देश में प्रतिबंधित कर दिये गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)