पहाड़ के जनरल को मिलने वाली है सबसे बड़ी जिम्मेदारी, थर-थर कांपेगा पाकिस्तान
सुरक्षा मामलों पर मोदी सरकार की कैबिनेट ( Modi Cabinet ) ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of defence staff, CDS) का पद बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है, बताया जा रहा है कि ये पद सरकार के लिए एक सैन्य सलाहकार ( Military Adviser ) के तौर पर काम करेगा। मौजूदा सेना प्रमुख बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया जा सकता है, जो 31 दिसंबर को सेना से सेवानिवृत हो रहे हैं । Outgoing Indian Army Chief General Bipin Rawat to be the first Chief of Defence Staff (CDS), According to Sources.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है, बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सैन्य मामलों के प्रमुख होंगे और वो चार स्टार जनरल होंगे, उनका वेतन सेना प्रमुख के समान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेना के प्रमुख के रूप में सीडीएस होगा, माना जा रहा है कि सरकार अगले कुछ दिनों में पहले सीडीएस की नियुक्ति कर सकती है और सेना प्रमुख विपिन रावत का नाम इस पद के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है जो 31 दिसंबर को सेना से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)