Uttarakhand दिनों बाद मेहनत से खरीदी शराब, लेकिन पीने के कुछ देर बाद हो गई मौत
उत्तराखंड में 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद थी, दुकानें खुलते ही ठेकों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग गई, लोगों ने सवेरे से शाम तक खड़े होकर काफी मेहनत से अपने लिए शराब खरीदी, लेकिन इस सब के बीच उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसी घटना हुई है, जो दुखदाई है, यहां एक व्यक्ति ने काफी मेहनत से सवेरे से शाम तक लाइन में खड़े होकर अपने लिए शराब खरीदी और उसके बाद उसने शराब पी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि थोड़ी देर बाद व्यक्ति की मौत हो गई।
बुधवार शाम को नैनीताल के तल्लीताल में वाणिज्य कर कार्यालय के पास एक व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई, व्यक्ति के पास एक शराब का पव्वा मिला है और व्यक्ति नशे में भी बताया जा रहा है। यह व्यक्ति एक नेपाली मजदूर है जो लॉकडाउन के दौरान नैनीताल में ही रहा और काफी लंबे समय तक शराब की दुकानें बंद होने के कारण उसे शराब भी नहीं मिली थी। लॉकडाउन 3 शुरू होते ही जैसे ही शराब की दुकानें खुली, व्यक्ति ने लंबी-लंबी लाइनों में लगकर खुद के लिए शराब खरीदी। इस नेपाली मजदूर की पहचान 35 वर्षीय धाम बहादुर के रूप में हुई है, गिरने के बाद इसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धाम बहादुर की मौत से नैनीताल में रह रहे धाम बहादुर के साथी भी काफी दुखी हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)