उत्तराखंड : गांव में महामारी से 17 बच्चे बीमार होने की सूचना से हड़कंप, मौके पर जाकर अधिकारी भी हैरान
उत्तराखंड में महामारी के खिलाफ जहां पूरा राज्य जंग लड़ रहा है वहीं कुछ लोग उत्तराखंड को शर्मसार करने में लगे हुए हैं, राज्य में एक शख्स ने प्रशासन को सूचना दी कि उसके गांव में महामारी फैल गई है और गांव के 17 बच्चे बीमार हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए, अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर हकीकत पता की तो हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल नैनीताल जिले के उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि धारी तहसील के ककोड़ गांव के नारायण सिंह पुत्र नैनसिंह ने जिला आपदा कंट्रोल रूम को फोन पर बताया कि उसके गांव में 17 बच्चे महामारी के कारण बीमार हो गए हैं।
इसके बाद मंगलवार को ग्राम ककोड़ में तहसीलदार नितेश डागर के नेतृत्व मे स्वास्थ्य टीम भेजी, टीम द्वारा जांच की गई तो बीमारी फैलने की सूचना गलत पाई गई। तहसीलदार नितेश डागर ने गलत सूचना देने, बीमारी फैलने की अफवाह, ग्राम मे भय का माहौल फैलाने पर नारायण सिह पुत्र नैनसिह के खिलाफ धारा 188,505 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने कहा कि कोरोना महामारी का नाजुक दौर चल रहा है इस दौरान किसी के भी द्वारा गलत सूचनाएं देने, किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)