उत्तराखंड : एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, ये जिला अब ग्रीन जोन में शामिल नहीं होगा, देखिए आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में बुधवार को एक और व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, इसके बाद अब राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या 55 पहुंच चुकी है। 55 में से 36 लोगों का राज्य में सफल इलाज किया जा चुका है, 19 केस अब राज्य में एक्टिव हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन….
ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का है, यहां 26 दिन बाद आज कोरोनावायरस का नया केस सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग कुछ ही दिनों पहले पंजाब से आया था, बुजुर्ग का पता लगाकर उसकी जांच की गई थी। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन….
यह खबर उधम सिंह नगर जिले के लिए भी अच्छी नहीं है, 26 दिन से कोरोनावायरस का कोई केस नहीं आने के कारण इस जिले को जल्द ही ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में शामिल किया जाने वाला था, लेकिन अब जिले को ग्रीन जोन में शामिल नहीं किया जाएगा। देखिए हेल्थ बुलिटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)