Uttarakhand कोरोना से एक और मौत, क्वारंटीन सेन्टर में अचानक हुई तबियत खराब
उत्तराखंड में एक और युवक की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई है, राज्य में यह किसी कोरोना मरीज की सातवीं मौत है। दरअसल युवक एक प्रवासी था, जो महाराष्ट्र में काम करता था, लॉकडाउन से परेशान होकर युवक अपने गांव में आ गया, जहां उसे क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया। कुछ दिनों के बाद क्वारंटीन केंद्र में युवक की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। हायर सेंटर में आईसीयू में रखने के बाद युवक का स्वास्थ्य ठीक होने लगा और उसे आईसीयू से नार्मल वार्ड में भर्ती कर दिया गया। लेकिन तभी युवक की अचानक तबियत खराब हो गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना उत्तराखंड के चंपावत जिले के डैंंसली की है, यहां गांव में 18 मई को एक युवक महाराष्ट्र से पहुंचा, युवक को निकटवर्ती स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया, 24 मई को युवक की तबीयत खराब होने लगी उसके बाद युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया। युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया, 25 मई को युवक को सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती किया गया और उसे आईसीयू में रखा गया, जहां युवक के स्वास्थ्य में सुधार आने लगा, इसे देखते हुए युवक को आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में ले आया गया और सोमवार सवेरे तक युवक बिल्कुल सही था। सोमवार देर रात उसकी तबीयत फिर खराब होने लगी और उपचार के दौरान मंगलवार सवेरे युवक ने दम तोड़ दिया।
इस बीच राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 958 हो गई है, 222 लोगों का इसमें सफल इलाज हो चुका है। सोमवार को 8:00 बजे तक पाए गए 52 नये मरीजों में 21 मरीज चंपावत जिले से हैं, जबकि 8 मरीज हरिद्वार, 6 पिथौरागढ़, 5 बागेश्वर, 3 नैनीताल, 9 देहरादून जिले से हैं।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)