उत्तराखंड में एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, राज्य में कुल मरीज हुए 17
Date. 4 April 2020 उत्तराखंड में एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है, राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के एक गांव के निवासी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में राजस्थान के अलवर में जमात में शामिल होने गया था, 31 मार्च को व्यक्ति वापस लौटा और उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया था और अब व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की स्थिति के संबंध में आज अपने आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव कार्यों में जो लोग सहयोग नहीं करते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। लोग सरकार का साथ दें, इसके लिए सभी धर्मगुरूओं और समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लिया जाए। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा व एडीजी वी विनय कुमार उपस्थित थे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को 6 और गुरुवार को तीन लोग राज्य में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) संक्रमित पाए गये थे और ये सभी लोग जमात के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वापस आए थे। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)