Uttarakhand घर आए प्रवासी को पत्नी ने गिरफ्तार करवाया, हिरासत में हो गई संदिग्ध मौत
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां घर लौटे एक प्रवासी की राजस्व पुलिस की हिरासत में बीमार होने के बाद संदिग्ध मौत हो गई है, प्रवासी को उसकी पत्नी की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रवासी कुछ दिनों पहले लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस आया था, घर पर पहुंचकर प्रवासी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। इससे तंग आकर पत्नी ने उसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की, जिसके बाद राजस्व पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई, परिवार वालों के आरोप में है कि व्यक्ति के शरीर पर चोट के भी निशान है इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना अल्मोड़ा जिले के धौलाछीना के कुलखेत की है, यहां 7 मई को गुजरात से सोबन सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने गांव वापस आया था, गांव आने के बाद पत्नी का आरोप है कि सोबन सिंह ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, इसके बाद पत्नी ने स्थानीय राजस्व पुलिस को इस बात की शिकायत की ।
शिकायत मिलने पर राजस्व पुलिस सोबन सिंह को अपने साथ ले गए, शनिवार देर रात राजस्व पुलिस की हिरासत में तबीयत खराब होने के बाद उसको निकटवर्ती अस्पताल में लाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान सोवन सिंह ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है, परिवार वालों का आरोप है कि सोबन सिंह के शरीर पर चोट के निशान हैं, ऐसे में उसकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैंं। सोबन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)