उत्तराखंड : ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, अदालत के बाहर घटना को दिया अंजाम
उत्तराखंड में एक ग्राम प्रधान की अदालत के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या का कारण प्रथम दृष्टि से आपसी रंजिश बताया जा रहा है। घटना के बाद हत्यारे फरार हैं और पुलिस दबिश देकर हत्यारों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने ग्राम प्रधान के सिर से सटाकर गोली मार दी, इस हत्या के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। खुद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया।
यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की के रामनगर कोर्ट के बाहर की है, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव के प्रधान कमर आलम शुक्रवार को रामनगर कोर्ट आए थे। देर शाम जब वो पैदल ही अपनी कार की तरफ जा रहे थे तब पीछे से बाइक सवार दो बदमाश वहां पर आए। बाइक से उतरकर एक बदमाश उनके पास पहुंचा। इससे पहले की ग्राम प्रधान कुछ समझ पाते, बदमाश ने तमंचा उनके सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी रुड़की डी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। नौ साल पहले प्रधान के भाई जिला पंचायत सदस्य मुज्जमिल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)