Uttarakhand फूल तोड़ने गयी बच्ची को मगरमच्छ खा गया, दादी के साथ खेत में गई थी
उत्तराखंड में जहां पहाड़ी इलाकों में तेंदुए और भालू का खौफ है वहीं मैदानी इलाके में अब एक मगरमच्छ ने 12 वर्षीय एक बालिका को अपना निवाला बना लिया है। बालिका अपनी दादी के साथ खेत में गई थी और शुक्रवार शाम को खेलते खेलते वह तालाब के किनारे चली गई, तालाब के किनारे फूल देखकर वह फूलों को तोड़ने चली गई तभी एक मगरमच्छ उसको खींचकर तालाब में ले गया और मगरमच्छ ने 12 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बनाया। बालिका के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन जारी की गई, देर शाम को पुलिस और वन विभाग की टीम ने बालिका का शव तालाब से बरामद कर लिया।
यह घटना हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके के पंडितपूरी की है, यहां शुक्रवार शाम के वक्त मुन्नी देवी अपने खेतों में काम करने गई थी, मुन्नी देवी के साथ उसकी 12 वर्षीय पोती शिवानी भी खेत में चली गई, मुन्नी देवी जब खेत में काम कर रही थी तो शिवानी खेत से कुछ दूर तालाब के किनारे फूल तोड़ने लगी, तभी एक मगरमच्छ तालाब से निकला और शिवानी को खींचकर तालाब की ओर ले गया। बच्ची का शोर सुन मुन्नी देवी और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक मगरमच्छ बालिका को तालाब के अंदर ले जा चुका था। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की, देर शाम को तालाब से शिवानी का आधा खाया हुआ शव बरामद कर लिया गया, 12 वर्षीय शिवानी की मौत से उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)