Uttarakhand इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, भाई को भी गोली मारकर घायल किया
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि उसके भाई को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। घटना के बाद गांव वालों में काफी आक्रोश बना हुआ है, इसको देखते हुए मौके पर की पीएसी लगा दी गई है।
यह घटना आज सोमवार सवेरे की है और लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव की है। इस घटना के पीछे दो पक्षों के बीच में पुरानी रंजिश बताई जा रही है, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि दूसरे की मौत हो गई। दोनों युवक फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं।
बसेड़ा खादर गांव के रहने वाले मृतक के फूफा राजेश कुमार ने बताया कि उनका लड़का दीक्षित और उनके साले का लड़का जैकी सवेरे डॉक्टर के यहां गए हुए थे। डॉक्टर के यहां से वापस लौटते समय गांव के बाहर दूसरे पक्ष के लड़कों ने दोनों युवकों को घेर लिया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जैकी मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है जो अपने फूफा राजेश कुमार के यहां रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के फूफा के अनुसार दूसरे पक्ष ने दोनों लड़कों को घेर लिया, इससे पहले कि दोनों लड़के कुछ समझ पाते, देसी तमंचे से दोनों लड़कों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गई। जैकी के सिर में गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं दीक्षित भागने लगा तो उसकी पीठ में गोली मारी गई है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे गांव के लोगों और परिजनों ने दीक्षित को लक्सर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, गांव वालों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पीएसी को भी बुला लिया गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि दो हजार अट्ठारह से ही दूसरे पक्ष के साथ उनकी रंजिश चल रही थी और पुलिस को भी इस घटना की जानकारी पहले की गई थी। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने विभिन्न टीमें बनाकर दूसरे पक्ष के आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, परिजनों द्वारा आरोपित कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)