Uttarakhand पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 97
सोमवार को उत्तराखंड में कुल 5 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मामले देहरादून जिले में पाए गए हैं, जबकि एक मामला उत्तरकाशी और एक नैनीताल जिले में पाया गया है। वहीं देर रात को चमोली में एक शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चमोली में ये व्यक्ति दिल्ली से आया था, जिसे क्वारंटीन किया गया था। चमोली में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का विवरण अभी नीचे दी गई रिपोर्ट में नहीं है, चमोली में संक्रमित व्यक्ति को जोड़कर अब राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हो गई है।
ये चारों लोग प्रवासी उत्तराखंड वासी हैं और महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा से राज्य में अपने घरों में लौटे थे। राज्य में अब तक मिले कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है, जिसमें से 52 लोगों का इलाज हो चुका है। आगे देखिए सोमवार का हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)