Uttarakhand सरकार के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन कि खुद की बाइक फूंक डाली, वायरल हो रहा वीडियो
विपक्ष और उससे जुड़े हुए संगठन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन ऐसे विरोध प्रदर्शन आपने बहुत कम देखे होंगे जहां प्रदर्शनकारी अपना ही नुकसान कर रहे होंं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के कमलुवागंज में ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान खुद की बाइक को आग लगा दी।
दरअसल एनएसयूआई के कार्यकर्ता यहां पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ और महंगाई और पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी जिला अध्यक्ष विशाल सिंह भोजक की अध्यक्षता में यहां प्रदर्शन कर रहे थे। तभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही एक बाइक में आग लगा दी, कार्यकर्ता बीच-बीच में इस पर पेट्रोल भी डालते रहे, ताकि आग और धधके, ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।कार्यकर्ताओं का कहना है कि आने वाले समय में होने वाले प्रदर्शनों में वो इसी तरह अपने दूसरे वाहनों को भी फूकेंगे।
मीडिया की खबरों में आने के लिए राजनीतिक दलों को विभिन्न तरह का प्रदर्शन करते हुए तो देखा गया था, लेकिन ऐसा प्रदर्शन बहुत कम ही देखने को मिलता है जहां प्रदर्शनकारी अपना ही नुकसान कर रहे हों।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)