NSA अजीत डोभाल को उत्तराखंड में मिलेगा बड़ा सम्मान, गौरवान्वित होगा हर पहाड़ी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को राज्य में एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। ये दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को आयोजित होगा, इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद रहेंगे। इस दीक्षांत समारोह को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा।
यूजीसी ने दीक्षा समारोह में खादी ड्रेस कोड लागू किया है, लेकिन समय कम होने के कारण फिलहाल गाउन पूर्व की भांति रहेगा, वहीं अंगवस्त्र और बैग आदि सामग्री खादी की होगी। अगली बार से दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड बदल दिया जाएगा। आपको बता दें कि अजित डोभाल का जन्म 1945 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के घिड़ी गांव में हुआ था। अजीत डोभाल 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आइबी के चीफ के पद से रिटायर हुए हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)