उत्तराखंड के चर्चित घोटाले की जांच CBI ने संभाली, अधिकारियों-कर्मचारियों में मचा कोहराम
उत्तराखंड की एक चर्चित घोटाले की जांच जैसे ही सीबीआई ने संभाली, कई अधिकारियों और कर्मचारियों में कोहराम मच गया है । सीबीआई जल्द ही इस घोटाले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने वाली है।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चर्चित एनआरएचएम दवा घोटाले की, केंद्र सरकार ने एनएचआरएम के तहत अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरित करने की योजना लागू की थी। 2010 में करोड़ों की दवा रुड़की में एक नाले में पाई गई थी और मुफ्त दवा की उपलब्धता को लेकर काफी शिकायतें भी आई थीं, उसके बाद काफी समय तक जांच चलते रहने के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे एनआरएचएम दवा घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की थी। इसी सिफारिश को मानते हुए अब सीबीआई ने अधिसूचना जारी कर दी है और एजेंसी के देहरादून कार्यालय के अधिकारियों ने इस जांच को अपने हाथ में ले लिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने अब कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। जांच को आगे बढ़ते देख अधिकारियों और कर्मचारियों में कोहराम मचा हुआ है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)