Uttarakhand अब राज्य में आने वालों पर नहीं होगी कोई पाबंदी, पढ़िए पूरी खबर
अब दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने या उत्तराखंड के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस संबंध में अगले कुछ समय में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। दरअसल दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की संख्या को अभी तक सीमित किया गया था, आरटी पीसीआर टेस्ट के बिना 1 दिन में सिर्फ 2000 लोग दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ सकते थे, लोगों को राज्य सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होता था। लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक पत्र सभी राज्यों को लिखा गया है, इस पत्र में साफ कहा गया है कि यदि कोई राज्य दूसरे राज्यों से अपने यहां वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाता है या राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाता है तो यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का उल्लंघन होगा। आगे देखिए पत्र….
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय के गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद भी कई राज्य अपने यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों या राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस प्रतिबंध के कारण आर्थिक गतिविधियों में फर्क पड़ रहा है, इसलिए राज्यों से तुरंत इस तरह के प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव का पत्र राज्य सरकार को मिल गया है और जल्द ही राज्य में एक राज्य से दूसरे राज्य में आना और राज्य के अंदर व्यक्तियों और सामान की आवाजाही पर हर तरह के प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार अति शीघ्र राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए दिशा निर्देश जारी करेगी।इस बीच इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी एक महत्वपूर्ण बयान आया है, रावत ने कहा है कि गृह मंत्रालय के पत्र का अध्ययन किया जा रहा है और राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में इस समय हर रोज 300 से 400 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आगे देखिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के गृह सचिव अजय भल्ला का पत्र….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)