नीति आयोग के नवोन्मेष सूचकांक में उत्तराखंड पहाड़ी राज्यों में टॉप पर, नवोन्मेष प्रोत्साहन पर मिली है रैंकिंग
वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक की तर्ज पर भारत में भी नीति आयोग ने राष्ट्रीय नवोन्मेष सूचकांक जारी किया है सबसे खुशी की बात यह है कि उत्तरपूर्व और पहाड़ी राज्यों की कैटेगरी में सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड को भी नवोन्मेष सूचकांक में टॉप पर रखा गया है।
नीति आयोग के उपा ध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने नीति आयोग द्वारा जारी भारत में राज्यों के लिए अपनी तरह के पहले इनोवेशन इंडेक्स को जारी किया, सूचकांक में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा सबसे ऊपर हैं। जबकि छत्तीसगढ़ बिहार और झारखंड सबसे नीचे हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली ,चंडीगढ़ और गोवा सबसे ऊपर हैं। उत्तर पूर्व और पहाड़ी राज्यों की कैटेगरी में हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड सबसे ऊपर हैं। नीति आयोग ने पिछले डेढ़ साल में इन राज्यों में नवोन्मेष को प्रोत्साहन देने के लिए किए गए कामों का आकलन करते हुए यह सूचकांक जारी किया है।
व्यवसायिक रूप से कुछ नया शुरू करना आमतौर पर नवोन्मेष कहा जाता है और यहां इसका मतलब युवाओं या समाज के किसी भी हिस्से के द्वारा कुछ नया काम-धंधा शुरू करना है, जिसको सरकारों के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)