उत्तराखंड के 9 जिलों में अब दुकानें खुलेंगी, निर्माण कार्य भी हो सकेंगे
उत्तराखंड के 9 जिलों में अब दुकानें खुल सकेंगी, यहां निर्माण कार्य भी करवाए जा सकेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड कोरोना संक्रमण रोकने में सफल हो रहा है। हमारे 9 पहाड़ी जिले ग्रीन ज़ोन में शामिल हैं। भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इन 9 जिलों में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। शराब व नाई की दुकानें बंद रहेंगी। बाकी के 4 जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। सभी जिलों में इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर रोक जारी रहेगी। निजी निर्माण कार्यों की भी अनुमति दी गई है। 26 april 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में छूट दी गई है मैं वहां के लोगों से अपील करता हूं कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें,लॉकडाउन नियमों व कोरोना से बचाव के तरीकों का प्रयोग करते रहें। प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व अनावश्यक भीड़ काबू करने के निर्देश दिए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)