शहीद मेजर ढोंडियाल की पत्नी के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप, जानिए इस खबर में
पुलवामा हमले में कई परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई, हालांकि इसके पश्चात भी एक मेजर शहीद हो गया, जो आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहा था। वो देहरादून के निवासी थे। उनका शव जब घर आया, तो उनकी पत्नी ने उनको अंतिम सलामी दी और हमेशा प्यार करने की बात भी कही, आइए जानते हैं, उनकी पत्नी के बारे में।
पंजाब से किया है एमबीए
शहीद मेजर की पत्नी का नाम रितिका है। वह कश्मीरी पंडित और विभूति से वर्ष भर पहले ही उन्होंने लव मैरिज की थी। अपने पति के शव को देखने के बाद भी वो टूटी नहीं और उनको सलामी दी नितिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमबीए में सफलता हासिल की है।
शहीद की पत्नी के बारे में यह नहीं जानते होंगे आप
नीतिका भी बड़ी कंपनी में कार्य कर रही है। वह टीसीएस कंपनी में जॉब करती हैं। इस घटना पर यूबीएस विभाग के प्रोफेसर एवं डीसी संजीव कौशिक ने बोला है, कि वो हमेशा से ही इंटेलिजेंट स्टूडेंट रही है। 2007 में एमबीए करने के पश्चात वह टीसीएस के बड़े पद पर कार्य कर रही हैं।
नीतिका में है सेना का जज्बा
प्रोफेसर ने नीति का को इंटेलीजेंट स्टूडेंट बताया है और साथ में उन्होंने बोला कि उनके अंदर एक सैनिक जैसा जज्बा दिखाई देता है उनका मानना है, कि लड़कियों के लिए भी वह मार्गदर्शक बनी हुई हैं। वो हर एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं।
( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News