उत्तराखंड : छोटी बहन ने बड़ी बहन के 9 दिन के बच्चे को अगवा कर 50 हजार में बेचा, रिश्ते को किया शर्मसार
ये शर्मनाक घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है, यहां मौसी ने ही नौ दिन के नवजात बच्चे का सौदा कर डाला । सौदा करने के बाद छोटी बहन ने बड़ी बहन के नौ दिन के नवजात बच्चे को अगवा किया और उसे लेकर रुद्रप्रयाग से भागते वक्त वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई, उत्तराखंड पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है ।अमर उजाला अखबार के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को नेपाल मूल के नरेश बहादुर पुत्र जीत बहादुर हाल निवासी बंदरतोली (जखोली) ने मयाली पुलिस चौकी में अपने नौ दिन के नवजात शिशु के चोरी होने की तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईं।
मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने देर शाम ही ऋषिकेश भद्रकाली चौकी के पास नवजात की मौसी बबीता देवी पत्नी प्रेम कुमार निवासी सूद का मान, ढली, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इनमें जगदीश चंद्र उर्फ विक्की पुत्र रिखी राम और उसकी पत्नी शिल्पा देवी, निवासी बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस, थाना बालोगंज, तहसील व जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, बीना देवी पत्नी अहकाम सैयद और उसका पुत्र मनमीत सिंह राणा निवासी 62 फुटा रोड मंसूर कालोनी, सब्जी मंडी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), ज्ञान चंद्र उर्फ सोन पुत्र बालकराम निवासी ग्राम नबाही (हिमाचल प्रदेश), कर्ण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम मतेह, चमियाडी, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) और हंसराज कुमार पुत्र उर्फ मीटू मानचंद्र निवासी ग्राम व पो. मही जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।आरोपियों के कब्जे से वाहन और 45 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जहांगीर अली, महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार, आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी विनोद कुमार, महिला आरक्षी पूनम शामिल थे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इससे जुड़े अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News