चारधाम यात्रा की नई गाइडलाइन जारी, अब हटा दिया गया है पुराना प्रतिबंध, गाइडलाइन देखें
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है, इसके बाद चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। आगे देखिए गाइडलाइन…..
उत्तराखंड के बाहर से चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा जबकि राज्य के तीर्थ यात्रियों को यह करना जरूरी नहीं है। सभी तीर्थ यात्रियों को कोविड टीके की दोनों डोज लगने के 15 दिन बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। यदि श्रद्धालुओं ने कोविड-19 टीके की डोज नहीं ली है तो श्रद्धालुओं को यात्रा से 72 घंटे पहले का कोविड जांच प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा चारों धामों में क्षमता के आधार पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी जांच केंद्र पर श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसको तुरंत जांच के लिए भेजा जाएगा। गाइडलाइन के बाकी प्रावधान पूर्व की तरह ही रहेंगे। आगे देखिए गाइडलाइंस….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)