Uttarakhand छात्र-अभिभावक ध्यान दें, 2 दिसंबर से स्कूल में पढ़ाई को लेकर नये आदेश जारी
उत्तराखंड में स्कूलों में पढ़ाई को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, दरअसल गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद पिछले महीने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत दी गई थी लेकिन इसमें कहा गया था कि अभिभावकों की मर्जी के बाद ही छात्रों को स्कूल भेजा जाए। ऐसे में बहुत कम अभिभावकों ने अपने छात्रों को स्कूल भेजा, वहीं बीच में दीपावली और उसके बाद कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार की तरफ से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि अभी तक केवल 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को स्कूल जाने की इजाजत थी, बाकी कक्षा के छात्र छात्राओं को अभी स्कूल जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन अब दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को लेकर भी सरकार की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। नई दिशा निर्देश में कहा गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी स्कूल नहीं जाना होगा, 2 दिसंबर से दसवीं और बारहवीं के छात्रों की पढ़ाई वर्चुअल माध्यम से होगी।
नये आदेश में राज्य के सभी 500 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कहा गया है कि वह 2 दिसंबर से कक्षा 10 और कक्षा बारहवीं की वर्चुअल क्लासेस सुबह 10:00 से 12:00 तक आयोजित करें। यह कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे, इन कक्षाओं के जरिए कठिन विषय जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान आदि की पढ़ाई करवाई जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि यह कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित की जाएंगी। वहीं शनिवार और रविवार को जेईई और नीट परीक्षा की कोचिंग की कक्षाएं भी वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी। आगे देखिए आदेश….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)