AIIMS ऋषिकेश में सामने आया कोरोना संक्रमण का पांचवां मामला, 23 वर्षीय मेडिकल इंटर्न में मिला वायरस
एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का पांचवां मामला सामने आया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एम्स ऋषिकेश में एक मेडिकल इनटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 58 पहुंच चुके हैं।
एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 23 वर्षीय मेडिकल इंटर्न इमरजेंसी वार्ड में काम कर रही थी और इसको संक्रमण एम्स में भर्ती किसी मरीज से हुआ है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह पांचवां मामला है, एक कोरोना संक्रमित की मौत शुक्रवार सवेरे हो गई, हालांकि एम्स प्रशासन ने कहा कि मरीज की मौत कोरोनावायरस से नहीं हुई। बल्कि उसकी पुरानी बीमारी के कारण हुई है। इसके अलावा एक मरीज के तीमारदार और दो मेडिकल स्टाफ में पहले ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है। एम्स ऋषिकेश में नया मामला आने के बाद अब उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 58 पहुंच चुकी है। इनमें से 37 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। राज्य में अब 20 कोरोनावायरस के केस एक्टिव हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)