उत्तराखंड में 3 और कोरोना मरीज मिले, एम्स ऋषिकेश का नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित, आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन देखें
उत्तराखंड में आज यानीकि रविवार को तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है, इसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 51 हो चुकी है, 28 लोगों का अभी तक इलाज हो चुका है। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन….
रविवार को सामने आए मामलों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। इसके अलावा देहरादून के दून अस्पताल में पहले से भर्ती दून निवासी एक मरीज में भी कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो गई है। मरीज देहरादून के अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती थी, शनिवार को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है रविवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, देर शाम को महिला के पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। तीनों मरीजों को आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा तीनों मरीज जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके को भी सील किया जा रहा है, साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी खोजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
देहरादून से जारी हेल्थ बुलेटिन…
अब देखिए 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन, तब तक तीसरे मरीज की रिपोर्ट नहीं आई थी….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)