उत्तराखंड : दो और कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या पहुंची 46, देखिए आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आने से चिंता और बढ़ गई है, राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 हो गये हैं। राज्य में करीब 26 दिन में मामले दो-गुने हो गये हैं। आगे देखिए आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन….
ताजा मामला देहरादून में सामने आया है, यहां आजाद कॉलोनी निवासी दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग जमातियों के संपर्क में आए थे, दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया है और पूरी आजाद कॉलोनी को सील कर दिया गया है।
देखिए देहरादून से जारी आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन…..
वहीं केन्द्र सरकार ने देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड के भी आंकड़े जारी किये, उत्तराखंड में 26.6 दिन में मामले दो-गुने हो रहे हैं। केरल में 72.2 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं जबकि ओडिशा में ये आंकडा 39.8 दिन का है । लद्दाख में 26.6 , उत्तराखंड में 26.6 . असम में 25.8 , चंडीगढ में 25.4 दिन , असम में 25.8 , हिमाचल प्रदेश में 24.5 और हरियाणा में 21 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे हैं । गोवा जैसे कई राज्यों में फिलहाल कोई कोरोना संक्रमित केस नहीं है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है । अन्य देशों के मुकाबले आज भारत की स्थिति काफी बेहतर है क्योंकि देश ने शुरुआत से ही कोरोना के खिलाफ कदम उठाने शुरु कर दिए थे । कोराना के खिलाफ जंग में एक ओर लॉकडाउन अहम हथियार बना है तो दूसरी ओर टेस्टिंग बढी है और बाकी जरुरी सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है । देश में अब साढे सात दिन में कोरोना के मरीज दोगुना हो रहे हैं, जबकि लॉकडाउन से पहले तीन दिन में ही कोरोना के मरीज दोगुना हो जाते थे । केन्द्र सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किये गये हैं उसके मुताबिक देश में कोरोना के कुल 17 हजार 656 मामले सामने आए हैं जिनमें से 14255 सक्रिय हैं। जबकि 2,841 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कोविड 19 के कारण भारत में अभी तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना के मामलों को नियंत्रण में रखा जाए। इसी वजह से लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहें। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)