Uttarakhand एक दिन में 6 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, राज्य में अब संख्या बढ़कर पहुंची 78, देखिए हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में आज गुरुवार को सवेरे-सवेरे तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और शाम को भी तीन लोगों में। इस पुष्टि के बाद राज्य में अब तक मिले कुल कोरोनावायरस संक्रमण की संख्या 78 पहुंच चुकी है, इनमें से 46 लोगों का अभी तक इलाज हो चुका है। बुधवार को भी राज्य में 3 कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे, जो बाहर से आए हुए प्रवासी राज्यवासी थे। आज मिले तीनों कोरोना संक्रमण के केस भी दूसरे राज्यों से आए प्रवासी उत्तराखंड वासियों के हैं।
आज सवेरे मिले तीनों केस देहरादून जिले में मिले हैं, जिनमें एक 36 वर्षीय महिला मसूरी में कोरोना संक्रमित पाई गई है, इसके अलावा 2 केस रायपुर और डालनवाला के हैं। यह सभी लोग प्रवासी राज्यवासी हैं और दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आए हैं। उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करते वक्त इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं शाम को उधमसिंहनगर में तीन संक्रमित सामने आए हैं, इनमें दो मरीज खटीमा और एक रुद्रपुर का है। इन तीन में से दो लोग बाहर से आए हैं। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)