खामियों के कारण नयी खरीदी 125 बसों को वापस करेगा उत्तराखंड परिवहन, फिलहाल सेवा में पुरानी बसें ही चलेंगी
उत्तराखंड परिवहन निगम ने हाल ही में अपने परिवहन बेड़े की जर्जर और हमेशा खराब रहने वाली बसों को बदलने के लिए टाटा मोटर से 125 नई बसों की खरीद की थी। खरीद के बाद ही इन बसों में कई तरह की दिक्कत आनी शुरू हो गई, खासकर गियर लीवर के टूटने की शिकायत काफी आने लगी। इसके बाद निगम ने इन नई बसों को जहां-तहां खड़ा कर दिया और अब सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT) से जांच करवाने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने इन सभी 125 बसों को टाटा मोटर्स को वापस करने का फैसला किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईआरटी की टीम की जांच में टाटा मोटर्स की बसों में गियर शिफ्ट लीवर के डिजाइन में दोष पाया गया है। वहीं CIRT की ओर से इमरजेंसी क्लीयरेंस बटन को चालक के पास लगाने तथा चालक के दरवाजे के स्टेप की लंबाई बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया है। सूत्रों का ये भी कहना है कि अब परिवहन निगम ने इन सभी 125 बसों को टाटा मोटर्स को वापस लौटाने का फैसला किया है, निगम के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इन बसों को दोबारा तभी लिया जाएगा, जब कंपनी सीआईआरटी की रिपोर्ट में सामने आई सभी खामियों को दूर करेगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने पहाड़ों में परिवहन की समस्या, रोडवेज की जर्जर होती बसों और इनके जहां-तहां खड़े होने की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा पूरी जांच-पड़ताल करते हुए टाटा मोटर्स से 125 बस खरीदी गई, लेकिन उसके बाद बसों में खामियां निकलनी शुरू हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप अब इन बसों को वापस भेजा जा रहा है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नई बसें अब कब सड़कों पर आएंगी, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)