नैनीताल में नवरात्र के पहले दिन वॉल पेंटिंग विजेता बालक-बालिकाएं सम्मानित, दीवारें बदल दी यहां बच्चों ने
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर नैनीताल में उत्कृष्ट वाॅल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को सम्मानित किया गया, बालिकाओं को जिलाधिकारी सविन बंसल ने सम्मानित किया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत यहां जहां बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उनकी पढाई जारी रखने हेतु उनकी फीस, ड्रेस, किताबे दी जा रही हैं वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ जागरूकता हेतु स्लोगन, वाॅल पेटिंग कराकर जनता को जागरूक कर रहे हैं। इसी कारण यहां जनपद के 14 गरीब, असहाय बेटियों की शिक्षा सुचारू चल रही है, वहीं बच्चों को वाॅल पेटिंग कर अपने हुनर प्रदर्शन करने कर मौका भी मिल रहा है जिससे उनका उत्साहवर्धन हो रहा है।
जिलाधिकारी बंसल द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 26 जनवरी व पोषण दिवस पर वाॅल पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई थी। वाॅल पेटिंग प्रतियोगिता ग्रुप व व्यक्तिगत वर्ग मे आयोजित हुई, ग्रुप वर्ग में चाॅदनी ग्रुप प्रथम, नाज़िया परवीन ग्रुप द्वितीय व चन्द्र प्रकाश ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे, व व्यक्तिगत वर्ग में चन्दन प्रथम, अनस खान द्वितीय व मोनिका कटियार तृतीय स्थान पर रही।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रथम नवरात्र शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में वाॅल पेटिंग में अपने हुनर दिखाकर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हे पुरस्कृत किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चाॅदनी ग्रुप को (5000) पाॅच हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये चाॅदनी ग्रुप के सदस्य चाॅदनी देव, तरूण कुमार, उत्तम सरदार को पुरूस्कार धनराशि प्रमाण-पत्र दिये साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे अनस खान को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र दिये साथ ही पोषण दिवस पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में आयोजित वाॅल पेटिंग में द्वितीय स्थान पर रहे सोम देव ग्रुप को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)