उत्तराखंड : एक झटके में जमीन में दबे या बह गए 20 से ज्यादा लोग, केदारनाथ आपदा की याद हुई ताजा
उत्तराखंड में भीषण बारिश के बाद आए जल प्रलय में 20 से ज्यादा लोग जमीन में दब गए, जबकि कई घरों और दुकानों को नुकसान हुआ। कई गाड़ियां पानी में बह गई और कई सड़कें टूट चुकी हैं।
उत्तरकाशी जिले के आराकोट इलाके में रविवार को भारी बारिश के बाद आए जल प्रलय में कई गांव के 20 से ज्यादा लोग जमीन में दफन हो गए, अभी तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 12 लोग लापता हैं। कई घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के अस्पताल में पहुंचाया गया है।
आपदा सचिव अमित नेगी और एसडीआरएफ के मुखिया संजय गुंज्याल राहत और बचाव दल के साथ आराकोट इलाके में पहुंच चुके हैं। काफी मशक्कत के बाद यह दल सोमवार सवेरे इस इलाके में पहुंच पाया और दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, रावत ने शाह को उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के बारे में बताया, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।
पूरे इलाके में अभी राहत और बचाव कार्य चल रहा है, 12 के करीब लोग लापता बताए जा रहे हैं उनको खोजने की कोशिश की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सभी लोग जमीन में दब चुके हैं और कुछ लोग उफनते नाले में भी बह गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर राज्य को केदारनाथ आपदा की याद दिला दी, जब बारिश के कारण हजारों लोग अपनी जान खो बैठे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)