उत्तराखंड : औली में 7 फरवरी से होंगे राष्ट्रीय विंटर गेम, अंतरराष्ट्रीय गेम्स की स्थिति अभी साफ नहीं
शीतकालीन खेलों जैसे स्कीइंग और आइस स्केटिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है, औली में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं, ये प्रतियोगिताएं सीनियर और जूनियर वर्ग में करवाई जाएंगी। सात फरवरी से 11 फरवरी के बीच राष्ट्रीय जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता आयोजित होंगी, माना जा रहा है कि इससे औली में विंटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बढ़ेंगी, पर्यटकों के लिए भी ये एक अच्छी खबर है। National winter games, 2020, Auli , Uttarakhand
ये जानकारी मीडिया को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने दी है। उन्होंने बताया कि औली के एफआईएस से अप्रूव स्लोप को आगामी 10 सालों के लिए और एक्सटेंशन मिल गया है, लिहाजा 10 सालों तक इस अप्रूवल के अंतर्गत स्कीईंग फेडरेशन प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन से भी यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने के लिए रिक्वेस्ट की गई है, औली का श्लोप अब किसी भी तरह की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार है, इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन की ओर से यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जा सकती है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)