उत्तराखंड – इस गांव का संपर्क कट गया बाहरी दुनिया से, 118 परिवारों का राशन भी खत्म
उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के कारण पिथौरागढ़ जिले का नामिक गांव बाकी दुनिया से अलग-थलग पड़ गया है, पिछले नौ दिन से गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद हैं, नामिक और हीरामणि ग्लेशियर की तलहटी पर बसे नामिक के 118 परिवार घोर मुसीबत में हैं। बिर्थी के पास से नामिक जाने वाला रास्ता बर्फबारी के कारण कई जगह बंद है । 27 किमी लंबे इस पैदल मार्ग में नामिक गांव से 9 किमी की दूरी पर स्थित शेर धार के साथ ही धारापानी, थाला ग्वार आदि स्थानों में बर्फ है । गोगिना से नामिक तक बर्फ पटे होने के कारण सस्ते गल्ले का करीब 10 क्विंटल राशन गोगिना में डंप है जिसके कारण गांव में गेहूं, चावल की जबरदस्त किल्लत हो गई है । गांव के लोग मोटा अनाज मडुवा आदि खाकर गुजारा कर रहे हैं ।
पिथौरागढ़ जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन का कहना है कि मार्च तक का राशन तेजम गोदाम में पहुंच चुका है। सस्ता गल्ला विक्रेता ने राशन उठा भी लिया है। रास्ता खुलते ही नामिक राशन पहुंच जाएगा । वहीं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आर डी पालीवाल का कहना है कि नामिक का रास्ता खुलवाने के लिए लोनिवि को कहा जा रहा है , रास्ता खुलवाया जाएगा फिर उसके बाद राशन नामिक भिजवाया जाएगा । कुल मिलाकार जब तक इस गांव तक पहुंचने के लिए रास्ते नहीं खुलते तब तक गांव के लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो गई है ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News