Uttarakhand तीन महिलाएं उफनती नदी में बही, मॉनसून के कारण पहाड़ों पर उफन रहे नदी-नाले
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में तीन महिलाएं एक उफनती हुई नदी में बह गई हैं, इनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया, घटना गरमपानी इलाके में सवेरे 9:30 बजे सवेरे की है। यहां जोरासी, कोश्याकुतोली में तीन महिलाएं कोसी नदी में बह गई, तीनों महिलाएं नदी पार कर अपने जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थीं, तीनों महिलाएं लोहारी तोक चमड़िया की रहने वाली हैं। तीनों के नाम इस प्रकार हैं…
कमला देवी w/o राजेंद्र सिंह 30 वर्ष
ललिता देवी w/o दलीप सिंह 30 वर्ष
लता देवी w/o हरेंद्र सिंह 26 वर्ष
कोसी नदी में पानी बढ़ने के कारण ये बह गयी हैं, कमला देवी और लता देवी का मृतक शरीर मिल गया है, बाकि एक के लिए rescue operations जारी है, मौके पर SDRF की team, तथा उपजिलाधिकारी कोश्याकुतोली, और नायब तहसीलदार तहसील की टीम के साथ मौजूद हैं ! दरअसल पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में रह-रहकर बारिश हो रही है, इसके अलावा चंपावत और पौड़ी जिले में भी कई जगहों पर बारिश हुई है। बदरीनाथ हाईवे में रह रह कर मलवा आ रहा है तो वही पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भी कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)