Uttarakhand यहां पकड़ा गया एक खूंखार तेंदुआ, पर दूसरों की दहशत अभी भी है बाकी, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनीताल शहर के नजदीक चारखेत इलाके में वन विभाग के लगाए हुए पिंजरे में एक तेंदुआ फंसा है, तेंदुए को विभाग के कर्मचारी रानी बाग ले गए हैं। तेंदुए के फंसने के बाद इलाके में लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है लेकिन अभी यहां लोगों की दहशत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि इलाके में 4-4 तेंदुए मौजूद हैं इसलिए अभी भी यहां सावधानी बरतने की जरूरत है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी में काठगोदाम गौला पार से लेकर नैनीताल के चारखेत इलाके तक तेंदुए की दहशत बनी हुई है, इस इलाके में लोगों ने चार से पांच तेंदुओं को घूमते हुए देखा है। काठगोदाम में तेंदुए ने एक महिला का भी शिकार किया था, उसके बाद यहां और दहशत बढ़ गई थी। चारखेत इलाके के लोगों की मांग पर वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था, जिसमें काफी मशक्कत के बाद एक तेंदुआ फंसा, विभाग के अनुसार यह एक स्वस्थ मादा तेंदुआ है।
तेंदुओं की दहशत के बीच काठगोदाम-नैनीताल इलाके में एक तेंदुए को भूतपूर्व सैनिक ने गोली मार दी थी, तेंदुआ घायल होकर जंगल की ओर भाग गया था, तेंदुए का आज तक शव नहीं मिला, इलाके के लोगों का कहना है कि घायल तेंदुआ और खतरनाक हो सकता है। चारखेत में एक तेंदुए के पकड़ में आने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन अभी भी यहां लोगों में दहशत बनी हुई है, लोग अभी भी सुनसान इलाकों में अकेले जाने से डर रहे हैं, महिलाएं भी झुंड बनाकर जानवरों के लिए चारा लाने जंगलों में जा रही हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)